scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: UN में पुतिन पर भड़के जेलेंस्की, 'बूचा में नृशंस जनसंहार के जिम्मेदार'

Top 100 News: UN में पुतिन पर भड़के जेलेंस्की, 'बूचा में नृशंस जनसंहार के जिम्मेदार'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की जब बूचा पहुंचे तो उनके सामने सिर्फ और सिर्फ विनाश का मंजर था. जली हुई सैनिक गाड़ियां...जले और कबाड़ बने टैंक...मलबों के बीच बच्चों के खिलौने...ये सब देखना किसी के लिए कितना तकलीफदेह हो सकता है वो जेलेंस्की के चेहरे के भावों में आप पढ़ सकते हैं. जिस शख्स के लिए जंग के पहले दिन से ये प्रोपगैंडा चलाया जाता रहा कि वो यूक्रेन से भाग चुका है, वो खुद मरघट में बन चुकी रणभूमि में मौजूद था. कीव के करीब बसा बूचा शहर भयानक नरसंहार का गवाह बना है. रूसी फौज के जाने के बाद रविवार को बूचा से जो दर्दनाक और विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई, उसने पूरी दुनिया को हिला दिया है.

Ukraine's President Zelensky lashes at Russian President Putin in UN Assembly. When Ukrainian President Volodymyr Zelensky arrived in Bucha, there was only destruction in front of him. Burnt military vehicles...burned and scrapped tanks...children's toys among the rubble...you can read in the expression on Zelensky's face to see all this how painful it can be for anyone.

Advertisement
Advertisement