scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi ने की किसानों से Protest खत्म करने की अपील, Tapovan टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी! देखें शतक

PM Modi ने की किसानों से Protest खत्म करने की अपील, Tapovan टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी! देखें शतक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की संसद में किसानों को भरोसा दिया कि एमएसपी जारी थी, जारी है और जारी रहेगी. पीएम मोदी ने किसानों ने घर लौटने की अपील की. उन्होने कहा किसानों के साथ बातचीत को सरकार हमेशा तैयार है. किसान आंदोलन पर राजनीति करने वालों को पीएम मोदी ने आंदोलनजीवी बता दिया. आंदोलनकारियों की मदद के लिए विदेशी सहयोग को पीएम मोदी ने नया एफडीआई बताया. उन्होंने कहा कि फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी से देश को बचाना होगा. वहीं उत्तराखंड के सुरंग में फंसी जिंदगी को निकालने के लिए जद्दोजहद जारी है. युद्ध स्तर पर मलबा सफाने का काम चल रहा है. ऑपरेशन में आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सेना और एसडीआरएफ के जवान मुस्तैद हैं. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

Search operations underway inside Tapovan tunnel. All technical equipment required to locate victims are being used by NDRF which is spearheading the search team. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement