scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार चुनाव: मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिहार चुनाव: मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बिहार में मंगलवार को आने वाले चुनाव नतीजों पर सबकी नजर है. वोटों की गिनती की तैयारियां पूरी की जा चुकी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क‍िए गए हैं. नतीजों से पहले महागठबंधन खेमा एक्जिट पोल के नतीजों से गदगद नजर आया. आरजेडी समेत महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न की तैयारी शुरु कर दी है. वहीं, NDA खेमे में भी जश्न की तैयारी हो रही है. BJP कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर लडडू बनवा रहे हैं. नतीजों से पहले तेजस्वी यादव के घर बड़ी तादाद में समर्थक जमा होने लगे हैं. देश और दुन‍िया की अहम और ताजा खबरों के ल‍िए देखते रहें शतक आजतक.

The fate of 3,755 candidates who contested the Bihar Assembly election will be decided on Tuesday when it will become clear who forms the next government in Bihar. Counting of votes for Bihar Elections 2020 to be done tomorrow. Security Tightened Ahead Of Vote Counting. Security arrangements has been tightened ahead of vote counting. For more news updated keep watching Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement