scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के चर्च और होटलों में हुए बम धमाके

शतक आजतक: ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के चर्च और होटलों में हुए बम धमाके

श्रीलंका में आज ईस्टर पर्व के दौरान राजधानी कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में जोर-दार बम धमाकों की घटना सामने आई है. अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. चर्चों में यह धमाके तब हुए जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में कुल 6 धमाके हुए, जिनमें से तीन चर्च में, जबकि अन्य 3 होटल में हुए.  अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. चर्चों में यह धमाके तब हुए जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे.

Six serial blasts rocked Sri Lanka early on Sunday morning. The explosions hit 3 churches and two luxury hotels in Colombo and other parts of the country, killing hundreds of people. Sri Lanka Prime Minister Ranil Wickremesinghe will be holding an emergency meeting to discuss the situation.The blasts occurred at 8.45 a.m. (local time) as the Easter Sunday masses were in progress, police spokesman Ruwan Gunasekera said.

Advertisement
Advertisement