पंजाब में कैप्टन-सिद्धू के बीच तनातनी अभी भी बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के माफी मांगने तक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुलाकात से इनकार किया है. वहीं पंजाब में कांग्रेस के झगड़े पर हरीश रावत का बयान दिया है कि आलाकमान का फैसला कैप्टन को मंजूर. वहीं सूत्रों के मुताबिक सिद्धू को कांग्रेस प्रदेश की कुर्सी के साथ 4 कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति होगी. इन सबके बीच पटियाला में सिद्धू के घर विधायकों का आना-जाना शुरु हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है. जल्द ही सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कुर्सी सौपी जा सकती है. देखें वीडियो.
The tussle between Captain-Sidhu in Punjab still continues. Captain Amarinder Singh has denied meeting till Sidhu apologizes. According to sources, Sidhu will be appointed as the Congress state president along with 4 working presidents. In the midst of all this, MLAs have started visiting Sidhu's house in Patiala. Watch video.