scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan को मिली बेल, Shah Rukh Khan के घर के बाहर जमा हुए फैन्स

Aryan Khan को मिली बेल, Shah Rukh Khan के घर के बाहर जमा हुए फैन्स

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में 25 दिन बाद बड़ी राहत मिली है. आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन सुनवाई करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें बेल देने का फैसला किया. आर्यन खान को बेल मिलने के बाद शाहरुख के घर के बाहर फैन्स की भीड़ जमा हो गई. अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. आर्यन को जमानत मिलने के बाद नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर निशाना साधा बोलते हुए कहा कि फर्जी मामले में भेजा गया जेल . अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.

The Bombay high court has granted bail to Shah Rukh Khan’s son, Aryan Khan. The 23-year-old was arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) on October 3 after the drug bust on Cordelia Cruises' Empress ship. In such trying times, SRK’s fans showed support for their favourite superstar and his family.

Advertisement
Advertisement