JNU हिंसा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ ग्रुप से जुड़े 37 लोगों की पहचान. क्राइम ब्रांच की SIT ने JNU हिंसा केस में Whatsapp Group ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ की पहचान की थी, ग्रुप में हैं 60 मेंबर. JNU के मेन गेट पर आज भी बड़ी तादाद में पुलिसबल तैनात. हिंसा के बाद से लगातार पुलिस बल की गेट पर है मौजूदगी. BJP महासचिव राम माधव ने आजतक के स्टिंग पर दिया बयान, कहा- बेनकाब होने वाला शख्स ABVP कार्यकर्ता नहीं, बोले- लेफ्ट ने जेएनयू का किया बड़ा नुकसान. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें शतक आजतक.