अयोध्या में विवादित जमीन से जुड़े मुकदमे में अगली सुनवाई जनवरी, 2019 में होगी. लेकिन अयोध्या में राममंदिर मामले पर सियासत तेज हो गई है. सोमवार को मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होकर रहेगा. अब देश के सवा सौ करोड़ हिंदुओं का सब्र की सीमा टूट चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार और कोर्ट को इस मामले में कुछ करना चाहिए.
BJP's ally Shiv Sena leader Sanjay Raut said the Ram temple is an issue of faith and demanded that the government comes out with an Ordinance soon. Senior Congress leader P Chidambaram, however, it was a familiar story every five years before the elections when the BJP tries to polarise the issue.