सरदार पटेल के सम्मान को लेकर सियासत सुलग गई है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना तो पलटवार करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर सियासी फायदे के लिए महापुरुषों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. वहीं, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर मायावती ने भी बीजेपी पर सवाल दागे और पूछा कि अंबेडकर पार्क को लेकर उनकी पार्टी को निशाना क्यों बनाया जाता था.
As Prime Minister Narendra Modi inaugurated the world tallest statue to celebrate Vallabhbhai Patel, opposition parties questioned the BJP as to why there was no bigger statue for Mahatma Gandhi and also accused the ruling party of trying to hijack the legacy of Independence heroes like Sardar Patel.