पीओके में आतंकी अड्डों पर टूटा भारतीय सेना का कहर, तोपों से की गोलाबारी, आर्मी चीफ का करीब 10 पाकिस्तानी सैनिकों के भी मारे जाने का दावा. PoK की नीलम वैली में आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना, 3 ठिकाने तबाह चौथे को नुकसान. PoK के जुरा, अथमुकाम और कुंदलशाही में आतंकी लॉन्च पैड पर कार्रवाई, हर लॉन्च पैड पर 40 से 50 आतंकियों के मौजूद होने की पुख्ता खबर थी. देखें शतक आजतक.