आजतक के सर्वे में सवाल था कि अयोध्या की विवादित जगह पर सरकार को राम मंदिर बनाना चाहिए? इस पर देश के 69 फीसदी लोगों का कहना है कि अयोध्या के विवादित स्थल पर सरकार को राम मंदिर का निर्माण कराना चाहिए. 22 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो विवादित स्थल पर सरकार के द्वारा मंदिर बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं. इसके अलावा 9 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जिनकी कोई राय नहीं है. वे न तो सरकार के द्वारा राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं और न विरोध में. शतक आजतक में देखें देश-दुनिया की बाकी खबरें.
A poll conducted by India Today Karvy has found that 69 per cent people want the construction of Ram Mandir at the disputed site of Babri masjid in Ayodhya. Whereas, 22 per cent participants are not in the favour of Ram temple. A total of 13,000 people participated in the India Today Karvy poll. Also, the survey suggests that 67 per cent of the respondents said that they want the Modi government to bring in an ordinance to facilitate the construction of Ram temple. Watch this video for all the latest updates.