scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: AIMPLB की बैठक की जगह बदली, अब पीजी कॉलेज में मिलेंगे नेता

शतक आजतक: AIMPLB की बैठक की जगह बदली, अब पीजी कॉलेज में मिलेंगे नेता

लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग की जगह बदली, लखनऊ के मुमताज पीजी कॉलेज में होगी बैठक. नदवा में हो रही बैठक में उभरा विरोध. ओवैसी समेत तमाम सदस्य बाहर निकले. दारुल उलूम नदवतुल उलमा में होनी थी AIMPLB की बैठक. बैठक में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन लेना है या नहीं इस पर भी होगी चर्चा. ओवैसी ने फिर दोहराया-  मेरी निजी राय है कि समीक्षा याचिका दायर की जानी चाहिए और अयोध्या में 5 एकड़ जमीन नहीं ली जानी चाहिए. शतक आजतक में देखें ताजा खबरें.

The All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) has changed the venue of the crucial meeting in Lucknow. AIMPLB has called a meeting in Lucknow on Sunday to discuss the verdict given by the Supreme Court in the Ayodhya land dispute case. The meeting likely to decide whether to file a review petition against the Ayodhya verdict or not. AIMIM chief Asaduddin Owaisi reiterated that Muslims side should not accept 5 acre of land in Ayodhya for the construction of mosque. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement