scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: अमित शाह ने गांधीनगर से भरा पर्चा, पहली बार लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव

शतक आजतक: अमित शाह ने गांधीनगर से भरा पर्चा, पहली बार लड़ रहे हैं लोकसभा चुनाव

आज धूमधड़ाके के साथ अमित शाह ने गांधीनगर से भरा पर्चा, पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं शाह. पर्चा भरने से पहले अमित शाह ने किया चार किलोमीटर लंबा रोड शो, सहयोगी दलों के तमाम नेता हुए शामिल. राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे, प्रकाश सिंह बादल ने शाह के रोड शो में लिया हिस्सा, एलजेपी के रामविलास पासवान भी हुए शामिल. अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुरू हुआ था रोड शो, घाटलोदिया इलाके में पाटीदार चौक पर हुआ खत्म.

Today, Amit Shah filed nomination form for Gandhinagar seat. Shah is contesting for the first time in the Lok Sabha elections. Prior to completing the form, Amit Shah did a four kilometer long roadshow, including all the leaders of the allies. Rajnath Singh, Uddhav Thakre, Prakash Singh Badal also participated in road show. Ram Vilas Paswan of LJP was also included.

Advertisement
Advertisement