scorecardresearch
 
Advertisement

नीतीश कुमार पर चुटकी लेना गिरिराज सिंह को पड़ा भारी!

नीतीश कुमार पर चुटकी लेना गिरिराज सिंह को पड़ा भारी!

गिरिराज सिंह को आज अमित शाह ने जमकर फटकार लगाई. गिरिराज सिंह ने पटना में इफ्तार पार्टी को लेकर नीतीश पर चुटकी ली थी. सूत्रों के मुताबिक- अमित शाह ने गिरिराज को चेतावनी दी और कहा कि आगे से ऐसी शिकायत नहीं आनी चाहिए. गिरिराज सिंह के ट्वीट पर नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह खबरों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. शतक आजतक में देखें अब तक की सभी बड़ी खबरें.

On Tuesday, Union Minister Giriraj Singh took a jibe against his own party colleague Sushil Modi and BJP Bihar allies JD(U) and Lok Janshakti Party (LJP) for attending an iftar party. Singh mocked BJP allies, Nitish Kumar and his own party colleague in a tweet, tagging pictures where several alliance leaders could be seen having a good laugh at the iftar party.

Advertisement
Advertisement