scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: AIIMS में अरुण जेटली ने ली आखिरी सांस, 9 अगस्त से थे एडमिट

शतक आजतक: AIIMS में अरुण जेटली ने ली आखिरी सांस, 9 अगस्त से थे एडमिट

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, दोपहर 12.07 मिनट पर एम्स ने ली आखिरी सांस. लंबे समय से बीमार चल रहे थे अरुण जेटली, 9 अगस्त को एम्स में हुए थे भर्ती, पिछले साल किडनी का हुआ था प्रत्यारोपण. दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में रखा गया है जेटली का पार्थिव शरीर, कल सुबह दस बजे बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया शव. कल दोपहर 2 बजे अरुण जेटली का होगा अंतिम संस्कार. बीजेपी दफ्तर से निगम बोध घाट के लिए निकलेगी अंतिम यात्रा. अबू धाबी से ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा-मैंने एक मूल्यवान साथी खो दिया. देखें शतक आजतक.

The former finance minister Arun Jaitley passed away on Saturday at AIIMS hospital in New Delhi. He was 66 years old. Arun Jaitley was rushed to All India Institute of Medical Sciences on August 9 after he complained of breathlessness and restlessness. His last rites will be performed on Sunday afternoon at the Nigambodh Ghat in New Delhi. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement