scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: ओवैसी ने ममता बनर्जी से पूछा- बीजेपी को कैसे मिलीं 18 सीटें?

शतक आजतक: ओवैसी ने ममता बनर्जी से पूछा- बीजेपी को कैसे मिलीं 18 सीटें?

बंगाल में मुस्लिम वोटरों को लेकर ममता बनर्जी और ओवैसी में छिड़ी जंग, दीदी ने बिना नाम लिए AIMIM के अध्यक्ष पर साधा निशाना. ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए ओवैसी को बताया कट्टर अल्पसंख्यक, कूचबिहार में लोगों को दी हैदराबाद वालों से सावधान रहने की नसीहत. बिना वक्त गंवाए असदुददीन ओवैसी ने ममता पर किया पलटवार, कहा- बंगाल में अल्पसंख्यकों के हालात पर सवाल करना कट्टरवाद नहीं. ममता के हमले से असदुद्दीन ओवैसी आगबबूला, पूछा- लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कैसे मिलीं 18 सीटें?

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has accused the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) party of dividing communities and warned minorities against what she describes as extremism. Asaduddin Owasi, shot back on Tuesday, saying it was not religious extremism to say that Muslims in Bengal have one of the worst human development indicators of any minority. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement