अयोध्या मामले पर सुनवाई का कल आखिरी दिन, आज हिंदू पक्ष की दलील-जन्मभूमि हमारी, राम लला हमारे-मस्जिद वाले कहां से पधारे. आज सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष में कई बार तनातनी, ज्यादा वक्त की मांग पर चीफ जस्टिस ने जताई नाराजगी. अयोध्या में तेज हुई दीपोत्सव की तैयारियां, मुख्य सचिव ने ली आला अधिकारियों की बैठक. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.