मध्य प्रदेश के खंडवा में पीएम ने चुनावी रैली के दौरान भोपाल गैस त्रासदी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा है. PM मोदी ने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चाहे कितने भी हवन करा लें, अब आपके पाप नहीं धुलेंगे. पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद शब्द का कुतर्क गढ़ हिंदुओं की संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया है. इतना ही नहीं इस दौरान पीएम ने सैम पित्रोदा के बयान पर भी कांग्रेस को घेरा है. मोदी ने कहा कि सिखों के साथ अत्याचार के गुनहगार अबतक आजाद घूम रहे हैं. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
Prime Minister Narendra Modi while addressing a rally at Khandva in Madhya Pradesh launched a scathing attack on the Congress party. PM Narendra Modi also targeted Congress leader Digvijay Singh and said that, do as much hawan as possible, but now, your sins will not be washed away. Watch video to keep tab on other important news.