scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: पटना में राहत सामग्री ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, पानी में गए सभी सवार

शतक आजतक: पटना में राहत सामग्री ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, पानी में गए सभी सवार

पटना की सड़कों पर भरे पानी के बीच हादसे का एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें राहत सामग्री ले जा रहा एक ट्रैक्टर पलट गया. सड़क पर गड्डे की वजह से ट्रैक्‍टर का संतुलन बिगड़ गया. इस दौरान इंजन निकला, लेकिन ट्रॉली संभल नहीं पाई. इस ट्रैक्टर पर बैठे पुलिसवाले ट्रॉली के साथ पानी में चले गए. मौके पर कम पानी की वजह से एनडीआरएफ की नाव नहीं चल रही. जिसके चलते लोग खुद ही किसी तरह जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. वहीं, पटना के पाटिलपुत्र इलाके में अभी भी सड़कों पर बहते दरिया जैसे हालात हैं और लोग ट्रैक्टर से सफर करने मजबूर हैं.

Advertisement
Advertisement