scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: बीजेपी ने 'जूता कांड' के बाद दोनों नेताओं को बुलाया लखनऊ

शतक आजतक: बीजेपी ने 'जूता कांड' के बाद दोनों नेताओं को बुलाया लखनऊ

चुनाव के मौसम में बीजेपी नेताओं ने अपनी हरकत से किया पार्टी को शर्मसार. लोकसभा चुनाव के सियासी अखाड़े में कूदने से पहले ही यूपी के संतकबीरनगर में बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए. बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच खूब हाथापाई हुई. घटना का संज्ञान लेते हुए पार्टी ने विधायक और सांसद को बुलाया लखनऊ. सूबे के अध्यक्ष ने भी कहा कि  दोनों नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

In a major embarrassment for the ruling Bharatiya Janata Party in Sant Kabir Nagar district of Uttar Pradesh, BJP MP Sharad Tripathi and local BJP MLA Rakesh Singh thrashed each other during a meeting. Taking cognisance of the issue, BJP has summoned both the leaders to Lucknow and assured strict action against them. Watch all the top news of the day in this video.

Advertisement
Advertisement