नागरिकता कानून को लेकर जारी है कोहराम, दिल्ली में जामिया मिलिया के छात्रों का जोरदार बवाल. प्रदर्शन के दौरान पुलिस से भिड़े जामिया के छात्र, मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी. पूर्वोत्तर में सामान्य हो रहे हैं हालात, गुवहाटी में थोड़ी- थोड़ी देर के लिए कर्फ्यू में दी जा रही ढील. असम के छात्रों ने किया 11 घंटों के लिए उपवास का आह्वान, चांदमारी इलाके में शांतिपूर्वक प्रदर्शन. गुवाहाटी में छात्रों ने किया नागरिकता कानून का विरोध, तख्तियां लेकर धरने पर बैठे.