scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: सीएम योगी कल अयोध्या में, मनेगी ग्रैंड दिवाली

शतक आजतक: सीएम योगी कल अयोध्या में, मनेगी ग्रैंड दिवाली

शतक आजतक में अब तक की देश और दुनिया की बड़ी खबरों में देखिए, राम मंदिर को लेकर सियासत तेज हो चुकी है.  साधु संत 16 नवंबर के बाद बीजेपी अध्य़क्ष से मिल सकते हैं. वहीं, सीएम योगी कल ग्रैंड दिवाली मनाने राम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. सीएम योगी ने साधु- संतों को भी अयोध्या पहुंचने का न्योता दिया है. अगले दो दिनों तक अयोध्या में कई कार्यक्रमों का आयोजन और सीएम योगी राम की भव्य मूर्ति का ऐलान कर सकते हैं.

Questioning the delay in the construction of the temple here at a conference organised under the aegis of the Akhil Bharatiya Saint Samiti (ABSS), they demanded that the government either bring an ordinance or enact a law for the construction of temple in Ayodhya. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath visit to Ayodhya for Diwali celebrations.

Advertisement
Advertisement