आज हो सकता है 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का एलान. दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में चुनाव होना है, जिसके चलते सरगर्मी तेज हो चुकी है. तेलंगाना में भी विधानसभा भंग है. यहां पर तय कार्यकाल से पहले चुनाव हो सकता है.
Five states elections dates could be announce by election commission today including Madhyapradesh.