प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ताबड़तोड़ 4 रैलियां की हैं. पीएम ने कोलकाता की रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसलापत्र बताया, जो 23 मई को एक्सपायर हो जाएगा. कोलकाता में वंशवाद पर भी पीएम मोदी ने वार किया. उन्होंने कहा कि 55 साल में वंशवाद से देश को बड़ा नुकसान हुआ है. बुआ भतीजे के बहाने ममता पर भी पीएम ने निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि बंगाल को इनसे मुक्त करने की जरुरत है. सिलिगुड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं. अरुणाचल के पासीघाट की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा कि कांग्रेस का हाथ है देशद्रोहियों के साथ.
PM Modi today did four rallies for election campaign. Modi called the manifesto of congress as sham manifesto in Kolkata, which will expire on 23 May. He said that dynasty of 55 years made a huge loss to the country. PM Modi also targeted the Bengal CM Mamta and said that Bengal needs to be free from her. he also said that Mamta is speed breaker against development. PM in Arunachal said that Congress is supporting the anti nationalists.