लखनऊ पुलिस पर प्रियंका गांधी वाड्रा के संगीन आरोप कहा, मेरा गला दबाया, मुझे पकड़कर धक्का दिया. लखनऊ में हिंसा भड़काने के आरोपी एसआर दारापुरी से मिलने जा रही थीं प्रियंका गांधी. पुलिस पर रोकने का आरोप लगाया. प्रियंका ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अचानक उनका रास्ता रोका फिर वो अपने कार्यकर्ता के टू व्हीलर पर बैठकर गईं , देखिए शतक आजतक.
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra has alleged that she was strangulated and manhandled by the Uttar Pradesh police during her Lucknow visit. I was stopped, the police stopped me by strangulating me. I was pushed and I fell down, said Priyanka Gandhi. Watch Shatak Aajtak.