scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: राजद्रोह का कानून होगा खत्म, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किया वादा

शतक आजतक: राजद्रोह का कानून होगा खत्म, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किया वादा

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी. मंगलवार को जन आवाज नाम से कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पार्टी ने न्याय योजना समेत रोजगार के कई बड़े वादे किए. कांग्रेस के इस घोषणापत्र में राजद्रोह का कानून खत्म करने का भी दावा किया गया है. इतना ही नहीं घोषणा पत्र में आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट में संशोधन का भी जिक्र किया गया है. कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा शामिल है.

The Congress Party has made big promises from the farmers to the youth for employment. Specifically, the farmer will not be prosecuted for their non-debt. The Congress manifesto, which was released on Tuesday by party president Rahul Gandhi, added that the Armed Forces (Special Powers) Act and the Disturbed Areas Act in Jammu and Kashmir will be reviewed. On AFSPA, Congress added that it will make suitable changes in the text of the laws to balance requirements of security and the protection of human rights.

Advertisement
Advertisement