scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: राफेल पर आरोपों की नई खेप

शतक आजतक: राफेल पर आरोपों की नई खेप

राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आरोपों की नई खेप लेकर सामने आए हैं. राहुल ने कहा है कि इस डील में प्रधानमंत्री ने बिचौलिये की भूमिका निभाई है. एक ईंमेल के हवाले से राहुल गांधी ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल अंबानी को 10 दिन पहले डील के बारे में मालूम था.  राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर क्रिमिनल केस चलाने मांग की और कहा कि ऑफिसियल सीक्रेट कानून के उल्लंघन का मामला बनता है.

Congress President Rahul Gandhi has come out with a new lot of charges against Prime Minister Narendra Modi regarding the Rafael deal. Rahul has said that in this deal Prime Minister has played the role of a middleman. Referring to an email, Rahul Gandhi accused him and said that Anil Ambani was aware of the deal 10 days earlier. Rahul Gandhi said PM Modi infringes official secrecy act.

Advertisement
Advertisement