scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: राफेल डील पर कांग्रेस ने की जेपीसी जांच की मांग

शतक आजतक: राफेल डील पर कांग्रेस ने की जेपीसी जांच की मांग

राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस के आरोपों की नई खेप, राहुल बोले- रक्षा मंत्रालय ने किया था सौदे का विरोध. आम चुनावों से पहले संसद के बजट सत्र में विपक्ष एक बार फिर राफेल सौदे पर सवाल उठाते हुए ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की मांग दोहरा रहा है. विपक्ष ने मीडिया में प्रकाशित राफेल सौदे से जुड़े तथ्यों का हवाला देते हुए एक बार फिर अपने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि ताजा तथ्यों से साफ है कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय का हस्तक्षेप था, लिहाजा अब उन्हें सिर्फ जेपीसी पर भरोसा है. देखें दिनभर की बड़ी खबरें.

Congress demanded a joint parliamentary committee (JPC) to probe the Rafale deal. Rahul Gandhi in a press conference on Friday cited a newspaper report on Rafale deal, which claimed that PM Modi conducted a parallel negotiation in the Rafale deal with France. Watch the top headlines n this video.

Advertisement
Advertisement