scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: कर्नाटक हॉर्स ट्रेडिंग के विरोध में घोड़े के साथ पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

शतक आजतक: कर्नाटक हॉर्स ट्रेडिंग के विरोध में घोड़े के साथ पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. इसके अलावा निर्दलीय विधायक ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. इसी बीच कांग्रेस-JDS कार्यकर्ताओं ने घोड़े के साथ बैंगलोर में बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर, कुमारास्वामी की सरकार को बचाने के लिए डीके शिवकुमार बैंगलोर से मुंबई जा रहे हैं, जबकि निर्दलीय विधायक के साथ सभी 13 बागी विधायक मुंबई से गोवा के लिए रवाना हो गए हैं. सभी 14 विधायक सड़क के रास्ते मुंबई से गोवा जा रहे हैं. शतक आजतक में देखें अब तक की बड़ी खबरें.

The political crisis in Karnataka enters third day with 14 MLAs resigning and posing threat to thirteen month old alliance government in the state. Amid the crisis, Congress and JD(S) workers staged protest on the streets of Bengaluru alleging horse trading by the BJP in Karnataka. On the other hand, Karnataka Minister and Congress leader DK Shivakumar has left for Mumbai to bring the rebel MLAs back. But, the rebel MLAs have left Mumbai for Goa. There are 13 MLAs and another independent MLA. The MLAs are travelling by road. Watch the top headlines in Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement