scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: भारत में पिछले 24 घंटे में 72 प्रतिशत बढ़े कोरोना के मामले

शतक: भारत में पिछले 24 घंटे में 72 प्रतिशत बढ़े कोरोना के मामले

देशभर में कोरोना मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. ये आंकडा अब 325 के पार जा पहुंचा है. 24 घंटे के भीतर कोरोना के मरीजों की तादाद में 75 की बढ़ोतरी हुई है. कल रात 12 बजे तक 250 मरीज थे. कोरोना के सबसे ज्यादा 63 मरीज महाराष्ट्र में हैं, इतना ही नहीं चार शहर पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. केरल में कोरोना मरीजों की तादाद 52 हो गई जिनमें से 3 पीड़ित ठीक भी हो गए. देखिए शतक आजतक में देशभर की खबरें फटाफट.

There is a steady increase in the number of corona patients across the country. This figure has now crossed 325. Within 24 hours, the number of corona patients has increased by 75. Four cities have been completely lockdown. The number of corona patients in Kerala increased to 52 out of which 3 victims recovered. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement