कोरोना वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है. हर क्षेत्र में इसके संक्रमण की रिपोर्ट आ रही है. भारतीय नौसेना के जवानों में भी इसके प्रसार का डर पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि नौसेना में 25 से अधिक कर्मियों के कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और इनमें से 21 पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. आंग्रे बेस में 21 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि एक नाविक से बाकी लोगों में इसका संक्रमण फैला है. यह नाविक 7 अप्रैल को हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया था. देखिए शतक आजतक.
A total of 21 serving personnel of the Indian Navy have been tested positive for Covid-19 (corona virus) within naval premises at Mumbai. Among these are 20 sailors of a shore establishment at Mumbai. Many at have tested positive for the coronavirus. The number of infected Navy personnel could go up as many test results are awaited. Must Watch Shatak Aajtak.