scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पर सरकार एलर्ट, जून तक रद्द हुई चीन की उड़ान

कोरोना पर सरकार एलर्ट, जून तक रद्द हुई चीन की उड़ान

दिल्ली तक पहुंचा कोरोना का खतरा, सफदरजंग अस्पताल में क़ड़ी मेडिकल निगरानी में रखे गए 6 मरीज. आगरा से दिल्ली लाए गए हैं छह मरीज, तेज बुखार से थे पीड़ित, एक ही परिवार के हैं सदस्य. यूरोप के रास्ते दिल्ली तक पहुंचा है कोरोना वायरस, इटली से आए एक शख्स समेत उसके परिजन हुए बीमार. कोरोना वायरस को लेकर नोएडा के स्कूलों में अलर्ट, कड़ी निगरानी कर रहा है स्वास्थ्य विभाग. नोएडा में अब तक 40 लोगों का किया गया टेस्ट, नहीं हुई पुष्टि, CMO बोले- स्कूलों को किया जा रहा है सैनिटाइज. कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की एडवाजरी, चीन, इटली, जापान,ईरान और साउथ कोरिया के यात्रियों के वीजा पर रोक. भारत के यात्रियों पर भी चीन, जापान, इटली जाने पर रोक, एअर इंडिया ने जून तक रद्द की शंघाई और हॉन्गकॉन्ग की उड़ान. विदेश से आने वाले हर एक शख्स पर रखी जा रही है नजर, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई के एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग जारी. कोरोना को लेकर पूरी तरह अलर्ट है सरकार, पीएम ने ली समीक्षा बैठक, कहा- नहीं है घबराने की जरुरत. कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, 8000 से अधिक किट उपलब्ध होने का दावा.

The Coronavirus Disease 2019 (Covid-19) epidemic is knocking on Indian doors after infecting tens of thousands of people in over 60 countries across the world. India has largely escaped the brunt of the outbreak so far. But the fresh cases reported this week have brought the spotlight on how prepared the country is to deal with the coronavirus outbreak and how the situation stands currently. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement