scorecardresearch
 
Advertisement

मरकज से बढ़ा कोरोना का खतरा, लापरवाही करने वालों को केजरीवाल सरकार की चेतावनी

मरकज से बढ़ा कोरोना का खतरा, लापरवाही करने वालों को केजरीवाल सरकार की चेतावनी

देश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना वायरस, अबतक 1478 लोगों में पहुंचा वायरस का संक्रमण, और 35 लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में तीन की मौत हुई, गुजरात, MP और पश्चिम बंगाल में एक-एक मौत. दिल्ली के मरकज में शामिल 10 लोगों की कोरोना के चलते हुई मौत, तेलंगांना में सबसे ज्यादा सात लोगों की गई जान. दिल्ली मरकज मामले में केजरीवाल सरकार की चेतावनी, जिसने भी की लापरवाही उसे नहीं बख्शा जाएगा. दिल्ली सरकार ने मरकज के आयोजकों को भी दी चेतावनी, कहा- ऐसी हालात में ठीक नहीं था ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन. निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए थे 1548 लोग, 1107 लोगों को सरकार ने क्वारंटीन में भेजा. शतक आजतक में देखें कोरोना से जुड़े लेटस्ट अपडेट्स.

Coronavirus is spreading like a wildfire in the country. Around 1478 positive cases have been reported in the country so far, whereas 35 people have lost their lives to this deadly virus. Watch Shatak Aajtak to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement