दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 523 पर पहुंच चुकी है, जिसमें से मरकज कनेक्शन वाले 330 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 868 पर पहुंच चुके हैं कोरोना के मामले, अब तक 52 लोगों की हुई मौत, मुंबई में 426 से ज्यादा मरीज, 220 इलाके पूरी तरह सील किये गए. तमिलनाडु में अबतक 621 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, चौबीस घंटे में पचास नए मामले सामने आए हैं, मरीजों में 570 जमाती शामिल. केरल में 327 लोग कोरोना के शिकार, चौबीस घंटे में कोरोना के 13 नए मरीज, तबलीगी जमात के 3 लोग शामिल.बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दिया संदेश, कहा- अभी लंबी है कोरोना के खिलाफ ल़ड़ाई.शतक आजतक में देखें कोरोना से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स.