देश में बढ़ता जा रहा है कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में सामने आए करीब 25 हजार नए मामले, कुल आंकड़ा 6 लाख 73 हजार के पार . देश भर में पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की गई जान, अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7 हजार 74 नए केस, 2 लाख के पार पहुंचा कुल आंकड़ा, अब तक 8 हजार 671 लोगों की मौत . तमिलनाडु में 1 लाख 7 हजार कोरोना के मरीज, 24 घंटे में सामने आए 4 हजार 280 नए मामले.दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 2 हजार 505 नए मामले, 97 हजार 200 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, अब तक 3 हजार से ज्यादा की मौत. शतक आजतक में देखें अन्य बड़ी खबरें.
New cases of the coronavirus infection in India reached a record high on Sunday, with the Union Health Ministry saying 24,850 new cases were identified in the 24 hours since 8 am on Saturday. The total is now 6,73,165, leaving India just few hundred cases behind Russia which is the third-most affected nation from coronavirus.