लोकसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी पर आजम खान को माफी मांगने के लिए कहेंगे स्पीकर, सोमवार को ही जताना होगा खेद. अगर सोमवार को लोकसभा में माफी नहीं मांगते हैं आजम खान तो कार्रवाई करेंगे स्पीकर. सभी पार्टियों के नेताओं से चर्चा के बाद होगा फैसला. लोकसभा में आजम खान को लेकर भारी हंगामा, स्पीकर ने सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाकर किया मंथन. लोकसभा में आजम खान के बयान पर महिला सांसदों की मोर्चाबंदी, महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने की कार्रवाई की मांग. बीजेपी सांसद रमा देवी ने भी आजम खान पर कड़ी कार्रवाई की मांग, कहा- खत्म हो समाजवादी पार्टी के सांसद की सदस्यता. शतक आजतक में देखें अब तक की ताजा खबरें.
The Samajwadi Party lawmaker Azam Khan will be told to apologise or face action for his sexist remarks on Monday. The decision to seek his apology was taken at a meeting chaired by Speaker Om Birla with leaders of key political parties.The Speaker will ask Azam Khan to apologise over his comments made against BJP leader Rama Devi without any condition in the House. If he does not do so, the Speaker has been authorised to take action against him. Also, Rama Devi sought strict action against Azam Khan. Watch the top headlines of the day in Shatak Aajtak that you might have missed.