निर्भया के दोषियों को कल फांसी नहीं होगी. पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक डेथ वारंट पर रोक लगा दी. अदालत का फैसला सुनकर निर्भया की मां की आखों से आंसू छलक आए. केंद्र और राज्य सरकारों से लगाई गुहार. कोर्ट के फैसले पर निर्भया के दोषियों के वकील ने संतोष जताया और कहा कि अभी अदालत ने तय नहीं की है फांसी की तारीख. शतक आजतक में देखिए दिनभर की बड़ी खबरे.
Delhi court on Friday approved the plea filed by death row convicts in the Nirbhaya case convicts, seeking a stay on their execution on February 1. The executions have been postponed till further orders. Watch Shatak Aajtak.