scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: JNU छात्रों के सामने झुकी पुलिस, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को छोड़ा

शतक: JNU छात्रों के सामने झुकी पुलिस, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को छोड़ा

फीस बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली में जारी है JNU छात्रों का प्रोटेस्ट मार्च, पुलिस की सख्ती के बावजूद डटे हैं आंदोलनकारी. दिल्ली के जोरबाग इलाके में घंटों तक धरने पर डटे रहे JNU के छात्र, पुलिस ने की जबरन हटाने की कोशिश. आंदोलनकारी छात्रों के सामने झुकी पुलिस, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को छोड़ा. यूनिवर्सिटी कैंपस से संसद के लिए निकले हैं JNU के छात्र, कई जगहों पर पुलिस के साथ जोरदार भिडंत. धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शनकारी छात्रों को नहीं रोक पाई पुलिस, आधा दर्जन बैरिकेडिंग तोड़कर कैंपस से बाहर निकले छात्र. देखिए शतक आजतक.

Students of Jawaharlal Nehru University (JNU) on Monday staged a massive protest to demand rollback of hostel fee hike. Hundreds of students who participated in the protest were detained along with the JNUSU chief by Delhi Police. They were later released after a day of high drama on the roads of the national capital. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement