शतक आजतक में अब तक की अहम खबरों में देखिए, दिल्ली के पंजाबीबाग फ्लाइओवर पर तीन गाड़ियों में टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक बच्ची समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं राजधानी के ही सिग्नेचर ब्रिज पर गाड़ी और पुल पर चढ़कर सेल्फी लेने की तस्वीरें सामने आईं हैं.
A major accident shook the Punjabi Bagh area of West Delhi on Friday night which claimed a life of 1 person and left a small girl and a woman severely injured