scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: कर्नाटक में देवेगौड़ा से मिले डीके शिवकुमार, 6 बजे होगी JDS विधायकों की बैठक

शतक आजतक: कर्नाटक में देवेगौड़ा से मिले डीके शिवकुमार, 6 बजे होगी JDS विधायकों की बैठक

कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद सियासी खलबली शुरु हो गई है. आज दोपहर डी के शिवकुमार ने देवेगौड़ा से मुलाकात की. इस सब के चलते अमेरिका से वापस लौट रहे हैं सीएम कुमारस्वामी. आज शाम 6 बजे जेडीएस विधायकों की बैठक होनी है. जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एच के कुमारस्वामी ने कहा कि प्राइवेट होटल में होगी पार्टी विधायकों की बैठक. टुमकुर में सिद्धगंगा पीठ पहुंचे येदियुरप्पा ने समर्थकों को दिया जीत का इशारा. बीजेपी नेता नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में दरार का नतीजा है.

Congress leader DK Shivakumar met HD Deve Gowda at the residence of latter. HD Revanna, JDS state president HK Kumarswamy, transport minister Tammanna and JDS Rajya Sabha MP Kupendra Reddy were also present at the meeting. however the Chief Minister HD Kumaraswamy is in America and will be coming back to India. JDS party meet is likely to be held at Taj West end. At present, a total of 10 MLAs are inside the hotel. They will conduct a joint meeting at 6 PM in which MLAs will decide their further plan of action.

Advertisement
Advertisement