scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने कसी कमर, कंट्रोल रुम से रखी जाएगी नजर

शतक आजतक: मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने कसी कमर, कंट्रोल रुम से रखी जाएगी नजर

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कल सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है. 543 में 542 सीटों पर कल वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग ने इसको लेकर कमर कस ली है. पूरी मतगणना पर कंट्रोल रुम के जरिए नजर रखी जाएगी. एग्जिट पोल से निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राहुल गांधी ने की हौंसलाअफजाई करते हुए कहा कि फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराशा ना हों. राहुल ने अगले 24 घंटे कार्यकर्ताओं को चौकन्ना रहने को कहा. EVM विवाद पर अमित शाह ने विपक्ष से पूछे 6 सवाल. शाह ने कहा कि हार की बौखलाहट में 22 विपक्षी पार्टियां ऐसा वर्ताव कर रही है.

A day before the results of the Lok Sabha elections 2019, the Election Commission of India has given final touch to the counting process across India. There are around 1,600 counting observers to monitor counting of 22.3 lakh ballot units, 16.3 lakh control units and 17.3 lakh VVPATs. Due to the introduction of new rules to check VVPATs, there may be delay in the final outcome. Election Commission on Tuesday asserted that the EVMs used in the Lok Sabha polls are absolutely safe in strongrooms, dismissing allegations that the voting machines used in the elections were being switched with fresh ones ahead of Lok Sabha election results on May 23. Trends and counting of votes will be disseminated through a portal, starting from 08:00 am tomorrow.

Advertisement
Advertisement