scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: अरुण जेटली का AIIMS में इलाज जारी, मेडिकल बुलेटिन का इंतजार

शतक आजतक: अरुण जेटली का AIIMS में इलाज जारी, मेडिकल बुलेटिन का इंतजार

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत खराब, एम्स में सीनियर ड़ॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है इलाज. अरुण जेटली को देखने एम्स पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, डॉक्टरों से जाना पूर्व वित्त मंत्री का हाल. गृह मंत्री अमित शाह भी जेटली का हाल जानने पहुंचे एम्स, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी अस्पताल में मौजूद. सुबह के करीब 11 बजे अरुण जेटली को कराया गया है भर्ती, काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं पूर्व वित्त मंत्री.

Former Finance Minister, Arun Jaitley has been admitted to AIIMS, Delhi. His treatment is underway under the supervision of senior doctors. PM Narendra Modi has reached AIIMS to meet Arun Jaitley. Home Minister Amit Shah has also reached AIIMS to meet Jaitley. Jaitley was admitted to AIIMS around 11 in the morning. Watch video to keep tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement