scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अरुण जेटली, 9 अगस्त से AIIMS में भर्ती

शतक आजतक: लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अरुण जेटली, 9 अगस्त से AIIMS में भर्ती

AIIMS में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा सकते हैं एम्स. अस्पताल में नेताओं का लगा तांता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जेटली को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उनकी रिपोर्ट ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे एम्स, मुख्यमंत्री ने अरुण जेटली के परिवार वालों से की मुलाकात. देखिए शतक आजतक.

Health condition of former finance minister Arun Jaitley is critical. The BJP leader is admitted to AIIMS on August 9 after he complained of breathlessness and restlessness. Former Finance Minister Arun Jaitley is on the life support system. PM Modi is expected to reach the hospital. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement