दिल्ली के शाहीन बाग में चौथे दौर की बातचीत के लिए शनिवार सुबह पहुंची वार्ताकार साधना रामचंद्रन. कुछ लोगों के ग्रुप के साथ बात कर रहीं हैं साधना. कल की थी 20 लोगों के ग्रुप के साथ बातचीत की मांग. आज अकेले बातचीत के लिए पहुंची है साधना, साथ नहीं आए संजय हेगड़े. वार्ताकार के पास दो दिन का है वक्त, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई. शुक्रवार को शाहीनबाग में प्रदर्शनकारियों से तीसरे राउंड की बातचीत भी रही बेनतीजा, रास्ता खोलने पर नहीं बनी सहमति. शतक आजतक में देखें ताजा खबरें.
Supreme Court appointed interlocutor Sadhana Ramachandran reached Shaheen Bagh to talk to the protesters for the fourth time on Saturday. This time she was not accompanied by Sanjay Hegde. The interlocutors have to hand over report on Shaheen Bagh talks to Supreme Court on Monday. Watch the top headline in Shatak Aajtak.