जीडीपी कम होते ही अपनों ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सुस्त अर्थव्यवस्था पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है नर्ई नीति नहीं आई तो 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था एक सपना बनकर रह जाएगी. बता दें कि आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को जबरदस्त झटका लगा है, विकास दर सात साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं गिरती विकास दर को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने जीडीपी के 5 फीसदी आंकड़े पर सवाल उठाए. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए वीडियो देखें.
BJP leader Subramanian Swamy on Saturday said India may not reach its target of becoming a Rs 5 trillion dollar economy if no new economic policy is implemented soon. His comment comes a day after GDP growth dropped to 5 per cent for the first quarter of financial year 2019-20, which is the lowest in the past six years.