scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: पिछले आठ सालों से थी तलाश, मारा गया आतंकी रियाज

शतक आजतक: पिछले आठ सालों से थी तलाश, मारा गया आतंकी रियाज

कोरोना संकट के बीच कश्मीर घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलवामा में हिज्बुल का चीफ कमांडर रियाज नायकू मारा गया. सुरक्षा बलों ने 40 किलो विस्फोटक से उड़ाया रियाज नायकू का घर, पिछले आठ सालों से थी तलाश. A++ कैटगरी का आतंकी था रियाज नायकू, सुरक्षा एजेंसियों की हिटलिस्ट में सबसे ऊपर, जाकिर मूसा के बाद बना था कमांडर. कल से रियाज नायकू के गांव बैगपोर में सर्च ऑपरेशन आपरेशन चला रही थी सुरक्षा एजेंसी, रियाज नायकू के साथ एक और आतंकी ढेर. 12 लाख का इनामी आतंकवादी था रियाज नायकू, सूत्रों के मुताबिक बीमार मां से मिलने गांव आया था हिज्बुल का चीफ.आतंकी बनने से पहले गणित की टीचर था रियाज नायकू, सोशल मीडिया पर अक्सर जारी किया था धमकी भरे वीडियो. शतक आजतक में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Riyaz Naikoo was shot dead in his home village in Pulwama district after terrorists killed eight security personnel in two separate attacks, in Kashmir. Riyaz Naikoo had taken over command of the banned Hizbul Mujahideen group, succeeding Burhan Wani who was killed by security forces in 2016. According to the sources, Riyaz came to meet his sick mother. Watch shatak aajtak to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement