आज पूरे हिंदुस्तान में रंगों के त्योहार होली को बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग गुलाल लगाते और रंग खेलते नजर आ रहे हैं. मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली. रंगों से न केवल स्थानीय लोग, बल्कि विदेशी पर्यटक ने भी मचाई धूम. मथुरा में होली पर लोगों ने निकाला जुलूस और रंग गुलाल में पूरी तरह लिपटे दिखे पर्यटक. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Holi, the festival of colours, celebrated with great joy and enthusiasm all across the country. People can be seen playing with colors all over the streets. In Mathura, foreign tourists come from all across the world to enjoy Holi. Also, people throng Banke Bihari temple in large numbers to play Holi in the land of Krishna. Watch this video for more updates.