scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: PM मोदी बोले-पाक में गिरा बम,सदमे में विपक्ष

शतक आजतक: PM मोदी बोले-पाक में गिरा बम,सदमे में विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है, मगर भारत में बैठे कुछ लोगों को सदमा लगा है. उनका इशारा विपक्ष की तरफ था. उन्होंने विपक्ष पर पाकिस्तान से मिलकर महामिलावट करने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा, कांग्रेस के नरम रवैये के चलते ही पहले आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब नहीं मिल पाया और ये अब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल कर रहे हैं. जब इनकी सरकार थी, तब आतंकी हमले के बाद ये चुप बैठ जाते थे या वीर जवानों की कार्रवाई पर आंसू बहाते थे. आज कांग्रेस का वही चेहरा एक बार फिर सामने आया है.

The war of words escalated as leaders from rival camp demanded concrete proof of the casulaty figures of the Indian air strike in Balakot. Opposition leaders took a lead on taking a dig at the Modi government evoking a sharp response from PM himself. The air strike happened in Pakistan, but 'some of those sitting in India were hit by it.these mahamilavati persons have become poster boys of Pakistan by terming it as an ambassador of peace. They are misleading people of the country and trying to demoralize our armed forces by asking for proofs of the IAF air strike he said at a meeting in Madhya Pradesh.

Advertisement
Advertisement