scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके से 10 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

शतक आजतक: इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके से 10 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में जिस टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना संदिग्ध को देखने गए डॉक्टरों की टीम पर हमला हुआ था, उसी इलाके से कोविड-19 के 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यह वही इलाका है जहां 1 अप्रैल को स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर लोगों ने पथराव किया था. अब तक मध्य प्रदेश में 16 नए कोरोना पीड़ित सामने आए, इनमें से 14 इंदौर के रहने वाले हैं. यूपी में पिछले 24 घंटे में 65 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे में यूपी में कुल 74 कोरोना के नए मरीज सामने आए. शतक आजतक में देखिए अब तक की बड़ी खबरें.

At least 10 people tested positive of novel coronavirus from Tatpatti Bakhal area, where stones were pelted on the team of doctors, in Indore. With these cases the number of positive cases in Madhya Pradesg rose to 16. Watch the top headlines in Shatak Aajtak that you might have missed.

Advertisement
Advertisement