अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में जारी हालात का आज सातवां दिन है. बकरीद से एक दिन पहले कुछ इलाकों में राहत है. श्रीनगर के बाजारों में धीरे धीरे रौनक लौट रही है. बकरीद की खरीददारी करने के लिए निकले लोग. शनिवार को छह दिन बाद श्रीनगर में खुले थे बाजार, लोगों ने की खरीददारी. शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अनंतनाग में हालात का जायजा लिया. इस दौरान वे बच्चों से बात करते नजर आए. देखिए शतक आजतक.
Its been seven days since article 370 has been removed from Jammu and Kashmir. Situations seems ease in some areas one day before Bakara Eid. Normalcy is comimg back slowly in the markets of Srinagar. Markets in Srinagar were opened after six days. Watch Shatak Aajtak.